हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डिंडोरी एवं शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में आगमन
डिंडोरी : भारतीय जनता पार्टी के डिंडोरी जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री एवम लाडली बहनों के भैया एवं लाडली लक्ष्मी के मामा शिवराज सिंह चौहान का डिंडोरी विधानसभा के बजाग में हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11:00 बजे आगमन हो रहा है जहा डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र की बजाग में विशाल आमसभा का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह तेकाम के पक्ष में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम करेंगे बजाग से कार्यक्रम के पश्चात शहपुरा विधानसभा के विकासखंड मेंहदवानी के कनेरी ग्राम में दोपहर 12:00 बजे पहुचेंगे जहां भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनाने हेतु मतदाताओं से निवेदन करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं और आमजन से ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की है।