डिंडोरी : दिनांक 11.11.2023 को पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम डिण्डौरी में दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी एवं जिले में आवंटित सीएपीएफ के आला अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन व आर.ओ.पी. की कार्यवाही सर्तकता से करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सेक्टर ऑफिसर की बैठक सम्पन्न :- विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संचालन कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 104 डिंडौरी एवं विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा के समस्त सेक्टर ऑफिसर की बैठक ली गई। जिसमें संबंधित सेक्टर ऑफिसरों से संबंधित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण,पेयजल, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, रैम्प, भोजन,व्हील चेयर एवं मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर महोदय ने बताया कि नक्सल प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराए जाने हेतु निर्देश दिए हैं एवं अन्य पोलिंग बूथों पर मतदान सुबह 7 से शाम 6 तक वोट किए जाएंगे। ग्राम पंचायत के बीएलओ,जीएस, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी से समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक वोटिंग कराने के निदश दिए। दोनों विधानसभा के 50-50 पिंक पोलिंग बूथ एक-एक यंग बूथ एवं एक-एक दिव्यांग पोलिंग बूथ व्यवस्थाओं संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के निदश दिए ताकि किसी भी प्रकार की वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे़।