डिंडोरी : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफल, निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला नोडल स्वीप विमलेश सिंह के मागर्दशन में जिले में स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं मौजूदगी में मां नर्मदा घाट नर्मदागंज में दीप जलाकर कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में शहर के आमजन लोगों ने हिस्सा लिया एवं रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं रंगोली में समस्त मतदाताओं आगामी 17 नवंबर को मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। नर्मदा घाटों में शहर के आम नागरिक एवं श्रृद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लेकर दीप उत्सव में शामिल हुए जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंत में लोगों को 17 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने का अनुरोध किया। जिससे अपने अधिकार मत का सदुपयोग हो सके। कुछ युवा युवतियां ऐसे शामिल हुए जो विधानसभा निर्वाचन 2023 में 17 नवंबर को पहली बार मत डालकर लोकतंत्र का पर्व मनाएंगे।