मंडला : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सामग्री वितरण एवं सामग्री जमा करने के स्थल तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ अगले 24 घंटे में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा एवं हुनेन्द्र घोरमारे, ईईपीआईयू जीपी पटले, ईपीडब्ल्यूडी शारदा सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सामग्री प्राप्त करने आ रहे मतदानदलों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में स्पष्ट संकेतक लगाएं। संकेतकों में विधानसभावार रंगों का उपयोग करें। मूल आदेश वितरण स्थल पर एआरओ स्तर के अधिकारी नियुक्त करें। साउंड सिस्टम की व्यवस्था केन्द्रीयकृत तथा विधानसभावार करें। उन्होंने सामग्री वितरण, सेक्टर अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
सामग्री वितरण के लिए 47 काउंटर : विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में सामग्री वितरण के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कुल 47 काउंटर बनाए गए हैं। बिछिया विधानसभा के लिए 17, निवास विधानसभा के लिए 16 तथा मंडला विधानसभा के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं। एक काउंटर से 2 सेक्टर की सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान दलों को मूल आदेश का वितरण 16 नवंबर को प्रातः 5:30 बजे से तथा मतदान सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से किया जाएगा।
पॉलीटेक्निक में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा : 16 नवंबर को मतदान सामग्री वितरण तथा 17 नवंबर सामग्री वापसी के दौरान शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने तथा वापस लाने वाली बसों के लिए पृथक से मार्ग निर्धारित किया गया है। बसों के लिए विधानसभावार पार्किंग बनाई गई है। निजी वाहनों के लिए मोंटफोर्ट विद्यालय सहित अन्य स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।