मंडला : मंडला जिले में यू तो कई युवा पहली बार मतदान के लिए बेहद उत्सुक होंगे जिनके हाथों में मतदाता परिचय पत्र हासिल हुआ है। लेकिन हम आपको मंडला जिले के एक ऐसे जागरूक युवा से रूबरू करवाने जा रहे है जिसका कद देख आप भी चोक जाएंगे जो पहली बार न सिर्फ मतदान करेगा बल्कि मतदान के लिए खासा उत्सुक भी है। बीते रोज जब उसके घर मतदाता परिचय पत्र प्राप्त हुआ तो वह खुशी से झूम उठा।
हम बात कर रहे है मंडला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पदमी चौराहा के गाँव खड़देवरा निवासी कैलाश ठाकुर की,जिनका कद बचपन से ही बेहद कम है लेकिन उनकी सोच बेहद ऊँची है। कैलाश ठाकुर अपने कद के चलते सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे है।ग्राम खड़देवरा निवासी भुवन लाल ठाकुर के बेटे है कैलाश ठाकुर जिनका जन्म 22 अप्रैल 2005 में हुआ था,जो हाल में ही 18 वर्ष पूरा किये है। कैलाश अपने कद को लेकर खासे चर्चित रहते है और बातें बहुत प्यारी प्यारी करते है।इसी के चलते खड़देवरा गाँव मे कैलाश सबके लाडले भी है।
कैलाश पहली बार इस बार के मंडला विधानसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट जिले के लिए के लिए डालेंगे ,जिसके लिए कैलाश बहुत उत्सुक है। मंडला क्षेत्र के जागरूक नागरिक प्रफुल्ल मिश्रा जब इस क्षेत्र के भ्रमण में गए हुए थे तब उनकी नजर कैलाश पर पड़ी,उन्होंने कैलाश के बारे में जानकारी जुटाई जो चौकाने वाली थी। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद भी कैलाश का कद डेढ़ फिट है, जो पढ़ाई भी कर रहा है गाँव के स्कूल में। प्रफुल मिश्रा ने कैलाश से जुड़ी जानकारी हमसे साझा की जो आपके सामने है।
युवा मतदाता कैलाश ठाकुर के जस्बे को सलाम करता है टीम सेवाजोहार(मप्र,छग)