डिंडोरी :- जिला प्रशासन डिंडोरी के कुशल नेतृत्व ने आज आज विधनसभा निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बने 40 मतदान केंद्रों में कुल 79.69 प्रतिशत मतदान किया गया है। जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 80.23 प्रतिशत तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 79.16 है। प्राप्त जानकारी अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बने 40 मतदान केंद्रों में से मतदान केंद्र बोना वनग्राम में सर्वाधिक 94.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
सफल मतदान करा वापस पहुंचे मतदानकर्मियों का किया स्वागत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा और जिला नोडल स्वीप विमलेश सिंह सीईओ जिला पंचायत ने सफल मतदान कराने के बाद वापस मुख्यालय पहुंचने पर मतदान कर्मियों का तिलक वंदन और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही कलेक्टर मिश्रा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफल बनाने के लिए जिले के नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई भी दी है।