डिंडोरी : रविवार को कलेक्टर विकास मिश्रा चुनावी व्यस्तता के बाद भी प्रातः 6 :30पर इमली कुटी घाट पहुँचे। घाट में फैली गंदगी को देखकर स्वमं सफाई कार्य में जुट गए। गौरतलब है कि प्रत्येक रविवार को प्रातः 7-9 मैया अभियान के अंतर्गत नर्मदा नदी की निर्मल धार को बनाये रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम मैया अभियान में घाट सफाई एवं नर्मदा नदी जल में डूबी पन्नियों कचरा को साफ किया जाता है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने उपस्थित जनसमुदाय को समझाया की डिंडोरी नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड निवासियों को स्वमं नर्मदा नदी एवं घाट की सफाई करना चाहिए। जब हर वार्ड के निवासी अपने घाट की नर्मदा जी की सफाई करंगे तो स्वच्छता की आदत पड़ेगी एवं घाट पर गंदगी भी कम होगी । मैया अभियान की सफलता के लिए जन सहयोग जरूरी है। मैया अभियान के सवयं सेवको में कई कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में लगी होने के बाद भी प्रातः 7 बजे घाट सफाई में उपस्थित रहे जिसकी कलेक्टर विकास मिश्रा ने तारीफ की। मैया अभियान स्वच्छता अभियान में जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक रविशंकर, आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते , डॉ रमेश मरावी , उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी शिक्षक जितेंद दीक्षित ,नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक आर पी कुशवाहा , नगर परिषद से सुरेंद्र शुक्ला ,रक्तदान देवदूत भागवत यादव फायर बिग्रेड पायलट इमरान खान नगर परिषद कर्मचारी विजय रजक, आशीष, कमलेश, अभिलाष ,कल्लू , शरद ने मैया अभियान में सहयोग किया।