डिंडोरी से वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा
डिंडोरी : हाल ही में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए ,जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आने को है,लेकिन चुनाव परिणाम आते उससे पहले ब्लॉक अध्यक्ष मेहदवानी दुर्गा प्रसाद साहू द्वारा विगत दिवस मेहदवानी कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुस्ताक खान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से छः वर्ष तक के लिए निष्काशित कर दिया गया है और दुर्गा प्रसाद साहू ने बाकायदा अपने लेटर पैड में इस बात का उल्लेख किया है। उक्त पत्र में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू ने इस बात का जिक्र भी किया है कि मुस्ताक खान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के विरोध में प्रचार – प्रसार किया गया एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बरगलाते हुए दबाव बनाकर अन्य राजनीतिक दल के पक्ष में वोट डालने प्रेरित किया गया।
इनका कहना है : वहीं जब हमने इस सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुस्ताक खान से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने स्पष्ट कहा की उन पर लगाए गए आरोप निराधार है,जिसके ना तो कोई प्रमाण है और ना ही कोई ऐसा गवाह जिसने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाया हो ,इसके अलावा इस सिलसिले में उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ और फिर ब्लॉक अध्यक्ष के पास ऐसा कोई पावर नही है की वह पार्टी से किसी को निष्काशित कर सके।पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुस्ताक खान ने यह भी कहा की यह सब विधायक करा रहे हैं।इस संबंध में जब हमने विधायक शहपुरा भूपेंद्र मरावी से सच जानना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष मेहदवानी दुर्गा प्रसाद साहू को भी फोन लगाया तो उनका फोन स्विच ऑफ था। वही दूसरे नंबर से संपर्क किया गया तो कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेहदवानी दुर्गा प्रसाद साहू ने बताया की उक्त पत्र प्रदेश के आला पदाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है,जिनका निर्णय सर्वमान्य होगा।