डिंडोरी : कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा निर्वाचन के समय उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रत्येक विकासखंड से पांच-पांच ग्राम रोजगार सहायकों को पुरूस्कृत किए जाएंगे। साथ ही साथ आबकारी विभाग,आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी, आरटीओ विभाग, सीविजल, एसएसटी, एफएसटी एवं अन्य विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व पर पुरूस्कृत किया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आंगनवाडी, अस्पतालों से अतिक्रमण हटाया जाए ताकि खेल मैदान तैयार किया जा सके। समस्त अधिकारियों को निर्देष दिया कि जिले में भ्रमण के दौरान अधिकारी एवं महिला अधिकारी आते जाते समय छात्रावासों में रूककर खाना खाएंगे। एवं निरीक्षण के साथ-साथ वहां पर भोजन करेंगे। महिला छात्रावासों में केवल महिला अधिकारी निर्धारित समय में निरीक्षण कर सकेंगे।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिये कि समस्त विभागों के कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को रिटार्यड के 4 माह पहले आवष्यक दस्तावेज तैयार किए जाएं ताकि रिटारमेंट के दिन अधिकारी कर्मचारी को सभी पीपीओ एवं देयकों का विदाई के दिन प्रदान किया जा सके। मुख्य नगर पलिका अधिकारी शहपुरा एवं डिंडौरी को निदेश दिए कि शहर में घूमने वाले पशुओं को शासन के निर्धारित दल 1 हजार रूपये वसूले जाएं एवं आवारा पशुओं को कांजीहाउस में रखा जाए ताकि किसी भी दुघर्टना से बचा जा सके। एवं फुटपाथ पर बैठे छोट-छोटे दुकानदार जैसे-सिंघाडे बेचने वाला, छोटे सब्जी विक्रेताओं को बाजार कर न लिए जाए। अंत में विद्युत विभाग को ग्राम पंचायत में लाइन सुव्यवस्थित कराने के निर्देष दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह, अनुविभागीय अधिकरी डिंडौरी रामबाबू देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी निशा नापित एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।