डिंडोरी : जिला मुख्यालय के नजदीक बने कांजी हाउस से बीते चार-पांच दिनों पहले मवेशी चोरी होने की सूचना नगर में व्याप्त थी, लेकिन मवेशी की चोरी होना अपने आप में एक बड़ा सवाल कांजी हाउस प्रबंधन पर खड़ा करती है ?
आखिर कार ऐसे कैसे मवेशियों को चोरी कर लिया जा सकता हैं यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है, वहीं कोतवाली पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकामयाब रही है, इस पूरे मामले में नगर के युवाओं के द्वारा डिंडोरी कोतवाली थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन पत्र सोपा गया जिसमें पूरे मामले की जांच की मांग की गई है और जो भी इस चोरी के कांड में संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई की मांग नगर के आक्रोशित युवाओं ने की है , बहरहाल कांजी हाउस से मवेशी चोरी होना अपने आप में एक बड़ा अजीबोगरीब मामला है की इतनी मवेशी कैसे कांजी हाउस से चोरी कर लिए गए और कांजी हाउस प्रबंधन सहित क्षेत्रीय लोगों को भनक तक नहीं लगी आखिर कांड में कौन-कौन सहयोगी है यह जांच का विषय है