डिंडोरी : रेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विकासखंड बजाग के अंतर्गत बैगा बाहुल्य क्षेत्र के वनग्राम चाड़ा सहित सिलपिड़ी एवं तांतर के ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्कूली छात्राओं के साथ युवा, युवती एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सिकलसेल, एनीमिया, कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां प्रदान की गई। आज आयोजित शिविर में कुल 1310 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण दवाईयों के लिए अपना पंजीयन कराया। 342 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई जिसमें 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसी प्रकार से टीबी हेतु 85 लोगों की जांच की गई जिसमें 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, कुपोषित हेतु 39 की जांच की गई जिसमें 4 सेम, 24 मैम और 11 सामान्य पाये गए। एनीमिया जांच में 85 में से 29 पॉजिटिव पाये गए। अन्य बीमारियों की 294 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण में एएनसी के 24, सर्दी बुखार के 124, बीपी के 65, सुगर के 70 व सामान्य बीमारी के 11 मरीज पाये गए। वहीं आयुष विभाग के 465 लाभार्थी रहे। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार किया गया और आवश्यकता अनुसार दवाईयां वितरित की गई है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमलेश सिंह ने बताया कि शिविर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एवं आयुष विभाग के सौजन्य से लगाया गया है। इस सिविल में सिकलसेल, एनीमिया कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरुरी दवाईयां प्रदान की गयी हैं। रेवा प्रोजेक्ट अंतर्गत यह शिविर चाड़ा के सहित इस क्षेत्र के सिलपिड़ी एवं तांतर में भी लगाया गया जिसमे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत विमलेश सिंह जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गां को स्वेटर और कपड़े वितरित किए। उन्होंने उनकी दैनिक जरूरतों और समस्याओं के बारे में जाना। लोगों को प्राथमिकता से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान डॉ. राघवेंद्र मिश्रा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मो. अहमद खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।