डिंडोरी : वन्या जनजातीय कार्य विभाग का उपक्रम को गोंडी पेटिंग के लिए जी-आई.टैग. प्रदान किया गया हैं। अब गोंडी पेटिंग के व्यावसाय उपयोग क्रय-विक्रय का कार्य केवल पंजीकृत सह अधिकृत उपयोगकर्ता ही कर सकेगें। वन्या द्वारा अधिकृत उपयोगकर्ताओं की सूची तैयार करने हेतु कलाकारों (पेटिंग) का पंजीयन किया जाना है। इस हेतु वन्या के प्रतिनिधि 05-12-2023 को प्रात: 10.00 बजे से सायंकाल 3.00 बजे तक हस्तकला भवन पाटनगढ विकासखण्ड करंजिया में उपस्थित रहेगें। डिंडोरी जिले के इच्छुक गोंड पेंटिंग के कलाकार अपनी बनाई हुई पेंटिग, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण-पत्र लेकर निश्चित समय में नियत स्थान पर हस्तकला भवन पाटनगढ में पंजीयन हेतु उपस्थित हो सकते हैं।