Wednesday, July 9, 2025

आदिवासी जिलें में रोजगार दिलाने परवाज़ का शानदार आगाज,18 कंपनियों ने 1137 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा,कलेक्टर विकास की शासकीय चंद्रविजय कॉलेज में अभिनव पहल

डिंडोरी : जिला प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार को शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय और प्रदान के तत्वाधान में सफलतापूर्वक रोजगार मेला “परवाज” का आयोजन किया गया। जिला रोजगार कार्यालय और प्रदान संस्था के सहयोग से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों की लगभग 18 कंपनियों ने बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर रोजगार दिया है। मेले में जिले के 1137 बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मिला है। जिले में 2023 में पहली बार आयोजित मेगा रोजगार मेला जिसे “परवाज़” सपनों को रोज़गार की उड़ान” का नाम दिया गया।  युवाओं के साथ उड़ान भरते हुए सैकड़ों युवाओं के सपनों को आजीविका से जोड़ने का एक प्रयास किया गया।
रोजगार मेले में महिला फाइबर, कार्ड, वर्धमान टेक्सटाइल्स, एलएंडटी निर्माण कौशल प्रशिक्षण संस्था, प्रथम फाउंडेशन, जिंदल स्टील पावर, सिंटेक्स यार्स, रिलाइंस इंश्योरेंस, चैतन्या माइक्रो फाइनेंस, एसआईएस सिक्योरिटी, वीआई कॉमर्शियल व्हीकल लिमिटेड, एलआईसी डिंडौरी, स्वमान माइक्रो फाइनेंस, नेचुरल आइस्क्रीम, प्रतिमा सिंटेक्स कंपनियों के पास लगभग 3 हजार पद रिक्त है।

जिले के डिंडौरी, अमरपुर, बजाग, करंजिया, समनापुर, शहपुरा, मेहदवानी विकासखंड से आए युवक युवतियों के पंजीयन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए बनाए गए है। मेले में 6194 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया है। जिसमें 1137 युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

वीडियो लिंक :- 

कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर  विकास के प्रेरणात्मक संदेश से हुई। जिसके बाद जिले में प्रदान के युवाशास्त्र कार्यक्रम अंतर्गत सफलता प्राप्त सफल युवक/युवतियों ने अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम डिंडोरी  रामबाबू देवांगन, प्रभारी जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी  राधिका कुसरो, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मीना परते, प्रदान से  पौलोमी मलिक सहित प्रदान की समस्त टीम, प्राचार्य शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डॉ. सुभाष बर्मन सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी और युवक युवतियां मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे