मंडला : शासकीय आईटीआई मंडला में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का 18 दिसंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजन किया जायेगा जिसमें देश की प्रतिष्ठित कम्पनियां सम्मिलित होंगी। इस मेले में 10वी, 12वी, आईटीआई, स्नातक पास सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को शासन एवं कम्पनियों के अनुसार मानदेय दिया जायेगा। अप्रेंटिसशिप मेले में शामिल होने के लिए https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPri1x5 में अपना रजिस्ट्रेशन करें एवं अपने मूल दस्तावेज के साथ शासकीय आईटीआई मंडला में उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई मंडला में संपर्क करें।