डिंडोरी : कलेक्टर विकास मिश्रा ने गत दिवस डुमना रोड नेहरा कंपनी जबलपुर से 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस पहुंचे अन्य एनसीसी के छात्रों का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में स्वागत किया। उन्होंने एनसीसी के छात्रों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। छात्रों ने बताया कि कैंप कमांडेड कर्नल विशाल चड्डा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स को आर्मी की लाइफस्टाइल, अनुशासन एवं एकता, नेतृत्व के गुण, ड्रिल सीखना, बैपन ट्रेनिंग, रायफल शूटिंग, फायर फाइटिंग, ट्रैफिक कंट्रोल, ड्रोन लेक्चर के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में थर्ड ऑफिसर के रूप में शिक्षक देवाराम धुर्वे भी शामिल थे। एनसीसी कैडेट्स में कप्तान छात्रा पूनम मरावी (जेडब्ल्यू) कैडेट कमांडर छात्र निलेश कुमार नंदा थे। एनसीसी के छात्रों के स्वागत के दौरान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी एस.के. द्विवेदी सहित स्कूल के समस्त स्टॉफ भी मौजूद थे। इसी बीच कलेक्टर ने छात्रों से परिचय लिया और अनुशासन को जीवन भर बनाए रखे, घर पर माता पिता भाई के साथ मिलकर काम में सहयोग करें। मां आपको खाना पहले खिलाती थी और आज भी अब अपनी मां को पहले खाना खिलाये फिर आप को खाना है। क्योंकि मां ने आपको पालपोष के बडा किया है अब हमें फर्ज निभाना है और खेल,एनसीसी के साथ साथ पढना बहुत जरूरी व महत्व के साथ निर्देश दिए हैं। कुछ बच्चों ने पुलिस इंजीनियर, डॉक्टर,सेना, नेवी में जाने की इच्छा जाहिर की तब कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।