डेस्क सेवाजोहार : शुक्रवार की देर शाम मुम्बई के सहारा स्टार होटल में MAAC इंडिया की ओर से 24 एफपीएस गोल्ड इंटरनेशनल अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश भर के कोने कोने से थ्री डी की दुनिया मे क्रिएक्शन करने वालों की धमक दिखाई दी। कार्यक्रम में बड़े बड़े थ्री डी अनिमेशन के कलाकार भी मौजूद रहे।
वही 24 एफपीएस गोल्ड इंटरनेशनल अवार्ड 2023 के थ्री डी चैलेंज के लिए टीम वैम्प विज़न ने बाजी मारते हुए इस अवार्ड को अपने नाम किया। अवार्ड उत्सर ग्रोवर व अभिदय ग्रोवर के द्वारा टीम वैम्प विज़न को मंच से दिया गया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा आयोजन इस्थल गूंज उठा,इस दौरान वैम्प विजन टीम के सभी क्रिएटिव कलाकार का जोश भी देखते ही बनता दिखा। सभी ने गोल्ड अवार्ड को लेकर खूब डांस किया।
इस वैम्प विज़न टीम का हिस्सा रहे मप्र के खूबसूरत जिले मंडला के तनिष्क ताम्रकार (भोलू) जो महाराजपुर हनुमानजी वार्ड निवासी स्व रतन लाल ताम्रकार के नाती व रेखा -विनोद ताम्रकार के बेटे है। इस अवार्ड का लाइव कार्यक्रम सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यूट्यूब व फेसबुक पर चल रहा था जिसे महाराजपुर निवासी ताम्रकार परिवार ने देर रात तक देखा और जैसे ही थ्री चैलेंज अवार्ड की घोषणा हुई वैसे ही पूरा ताम्रकार परिवार अपने बेटे तनिष्क (भोलू) और उनकी पूरी टीम की काबिलियत पर झूम उठा। तनिष्क और उनकी टीम वैम्प विज़न को इस अवार्ड के लिए ताम्रकार परिवार बड़े पापा हंस कुमार-आशा ताम्रकार,कृष्ण कुमार-गंगा ताम्रकार,राजकुमार-शोभा ताम्रकार,बड़ी बुआ फूफा सुंदर -शशि ताम्रकार, मम्मी पापा रेखा-विनोद ताम्रकार,छोटे चाचा चाची मनोज -रचना ताम्रकार,नितिन-श्रद्धा ताम्रकार ,बड़े भैया भाभी दीपक -जया ताम्रकार व महाराजपुर वासियों ने बधाई प्रेषित की है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।