डिंडोरी : कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं संतोष शुक्ला सहायक जनजाति कार्य के मार्गदर्शन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की 4थी स्पोर्ट मीट संभाग स्तरीय स्पर्धा के चयनित खिलाड़ी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडोरी से 55 खिलाड़ी, प्रशिक्षक आंचल सिंह बघेल ,गजेंद्र वर्मे के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करंजिया से 13 खिलाड़ी, प्रशिक्षण सूरत सिंह मरावी के एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेंहदवानी से 11 खिलाडी, प्रशिक्षक राजकुमारी मरावी शुभम शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कुल 79 खिलाड़ी ,कोच मैंनेजर राज्य स्तरीय स्पर्धा कबड्डी , खो खो, हैंडवाल शाहपुर में , फुटबॉल ,बॉलीवाल भैंसदेही में, हांकी चिचोली जिला बैतूल में एवं आर्चरी, योगा केसला जिला नर्मदापुरम में 20 से 22 दिसम्वर 23 तक भाग लिए।
पी एस राजपूत जिला क्रीड़ा अधिकारी जनजाति कार्य ने जानकारी में बताया कि राज्य स्तरीय स्पर्धा वॉलीबॉल में सोमवती वरकडे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेंहदवानी, सौरभ मार्को, वॉलीबॉल में भावना मरकम ,स्नेहा मरावी,नम्रता श्याम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करंजिया , हॉकी में रूकमणी धुर्वे, ज्योति मार्को ,कर्णिका ठाकुर ,हैंडबॉल में लोमेस मरावी ,धर्मेंद्र धुर्वे राजकरण सरैया, सौरभ बरकड़े ,कबड्डी में लोकपाल मरकाम, हेमंत मार्को , संतोषी आर्मो, संध्या कुलस्ते, ऋषिका कुशराम ,प्रतिभा पट्टा हैंडबॉल में हिमांशु मरावी आदर्श आवासीय एकलव्य विद्यालय डिंडोरी से 4थी राष्ट्रीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्पोर्ट्स मीट मैसूर (कर्नाटक) 2023-24 के लिए चयन हुआ है।
चयनित खिलाड़ियों का दिनांक 23 दिसंबर से 5 जनवरी 24 तक तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में खेल विशेषज्ञ द्वारा विशेष कोचिंग कैंप में खेल विधा वार प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिनांक 8 से 12 जनवरी2024 तक मैसूर कर्नाटक में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । विद्यालय प्राचार्य मनोज गवले ,आर के पांडे कमिला एक्का ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।