दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
डिंडोरी : डिंडोरी नगर की रहने वाली ज्योति सोनी का चयन एक्ससाइज सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। ज्योति सोनी ने इसके लिए एमपी पीएससी 2019 की परीक्षा दी थी,जिसके बाद रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। बिटिया ज्योति के चयन पर नगरवासियों में हर्ष व्याप्त हैं।
जानकारी अनुसार डिंडोरी नगर के नर्मदा गंज निवासी ज्योति सोनी के पिता उपेंद्र सोनी पेशे से टेलर है जो कपड़ो की सिलाई करते थे और माँ आशा सोनी गृहणी व ब्यूटी पार्लर चलाती है। जिन्होंने ज्योति को हर परिस्थित में साथ दिया और हौसला अफजाई करते रहे।
ज्योति की प्रारंभिक पढ़ाई 10 वी तक कस्तूरबा कन्या शाला फिर 12 वी की पढ़ाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हुई है। बीएसी ज्योति ने शासकीय सीवी कालेज व एमए इकॉनमिक्स भी सीवी कालेज से की है। साथ ही एमपी पीएससी की पढ़ाई के लिए ज्योति ने सेल्फ स्टडी रोजाना 8 से 10 घंटे करती थी जिसके बाद ज्योति ने यह मुकाम हासिल किया है। बिटिया ज्योति सोनी की इस उपलब्धि में सोनी परिवार,वार्डवासियों व डिंडोरी नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।