डिंडोरी : कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में 01 जनवरी 2024 को नववर्ष के दिन आनंदम दीदी कैफे मंस गोकुल डेयरी का शुभारंभ किया गया। साध्वी नीमा बाई ने फीता काटकर गोकुल डेयरी का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस व पार्षद महेन्द्र दाहिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और समूह की दीदियां मौजूद थीं। गोकुल डेयरी का संचालन निशा स्व-सहायता समूह करेगी। इसमें लोगो को 60 प्रतिलीटर शुद्ध दूध मिलेगा, साथ ही दही 60 प्रति लीटर, पनीर 360 रूपए प्रतिलीटर, मठा 40 रूपए प्रतिलीटर मिलेगा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं से दूध खरीदकर दीदी कैफे परिसर से नगर वासियों को एलेक्टोमीटर से मापकर शुद्ध दूध विक्रय किया जाएगा। जिससे मिलावटी दूध पर रोक लगाई जा सके।