दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
मंडला (सेवाजोहार ) : अच्छी और सुखद ख़बर खेल जगत से सामने आ रही है। जानकारी अनुसार बीते दिनों इंदौर में आयोजित अंडर 23 टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली जैसी ताकतवर टीम को 3 रनों से हराकर मध्यप्रदेश महिला टीम ने फाइनल खिताब अपने नाम किया है। महिला खिलाड़ियों ने चेम्पियन ट्रॉफी को चूमते हुए जीत का जश्न मनाया है।
मंडला की बिटिया ने निभाया अहम किरदार: मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम में मंडला नगर की सिंहवाहिनी वार्ड की बेटी सुचि उपाध्याय ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाई है। सुचि उपाध्याय ने बेहतरीन और सटीक गेंदबाजी करते हुए पूरे मैच में 14 विकेट हासिल किया और अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की है।
मंडला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की अधिकृत एफबी वाल में लिखा है :-
“अंत भला तो सब भला”
2023 का इससे अच्छा अंत नहीं हो सकता था। एक बार फिर महिला क्रिकेट ने किया पूरे प्रदेश को गौरवान्वित। मध्य प्रदेश बना विजेता, दिल्ली को फाइनल मुकाबले में 3 रनों से हराया। मंडला की सुची उपाध्याय का शानदार प्रदर्शन फाइनल मैच में 4 ओवर 21 रन 1 विकेट, व सुची ने टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक 14 विकेट हासिल किए हैं। मध्य प्रदेश की टीम को बहुत-बहुत बधाई।
अंडर 23 टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली को मात देने वाली मध्यप्रदेश की टीम में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली सुची उपाध्याय जो कि सिंहवाहिनी वार्ड मंडला निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुधीर उपाध्याय एडव्होकेट की सुपुत्री हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मंडला जिले का नाम गौरवान्वित किया है,मंडला वासियों ने बिटिया सुची उपाध्याय को बहुत बहुत शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर रहें यह कामना की है और सुचि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें यही जिलेवासियों का सपना है।