दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
डिंडोरी में अधीक्षिका हुई निलंबित,मामला कन्या छात्रावास से दो छात्राओं का गायब होने का
सेवाजोहार (डिंडोरी) :- डिंडोरी जिला के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डिंडोरी जिला मुख्यालय की सीनियर खंड स्तरीय कन्या छात्रावास की अधीक्षिका वंदना करचाम को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है,मामला 29 जनवरी से दो नाबालिक छात्राओं के गायब होने से जुड़ा है। जिस पर बड़ी कार्यवाही की गई है ताकि जिले के अन्य सरकारी हॉस्टलों से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
जानकारी अनुसार विभाग सहित पुलिस की दो टीमें बच्चियों की पतासाजी के लिए कल शान से ही भेजी जा चुकी है।
सेवाजोहार द्वारा पहली ख़बर :– छात्रावास से छात्राएं 2 दिनों से गायब,अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही उजागर,पुलिस जांच में जुटी
छात्रावास से बच्चियां 2 दिनों से गायब,अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही उजागर,पुलिस जांच में जुटी
सेवाजोहार की दूसरी प्रमुखता से ख़बर :- 48 घंटो से क्या करती रही छात्रावास की अधीक्षिका,मामला 2 छात्राओं के गायब होने का,प्रदेश स्तर तक जा पहुँचा !