सेवाजोहार (डिंडोरी):- नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मॉडल हाई स्कूल करंजिया में संपन्न ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप ताम्रकार एवं गजेंद्र सिंह करचाम अध्यक्ष जन भागीदारी महाविद्यालय करंजिया एवं सियाराम साहू जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी करंजिया भारतीय जनता पार्टी के ऋतुराज टांडिया जिला युवा उपध्यक्ष युवा मोर्चा उपस्थित रहे दिलीप ताम्रकार ने अपने उद्बोधन में खेल भावनाओं को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गांव-गांव पर खेलो इंडिया बैगा ओलंपिक महिलाओं के प्रति जीद जैसे खेलकूद गतिविधियां चला रहे हैं हमें गर्व होना चाहिए कि हम जिन खेलों को भूल चुके थे उन खेलों को देश के प्रधानमंत्री बढ़ावा दे रहे हैं आज युवा कहां से कहां पहुंच रहा है खेल के माध्यम से जिन युवाओं को कभी मौका नहीं मिलता था वह वह युवा आज जिला से राज्य स्तर पर परचम फहरा रहा है हमारे युवा पूरी लगन से खेल रहें हैं हमें खेल के प्रति सच्ची ईमानदारी और श्रद्धा से खेलना चाहिए करचाम ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि युवा नई पीढ़ी खेलों को प्रोत्साहन में सहयोग करें युवा एक देश का भविष्य है हमें युवाओं को खेल प्रति जागृति लानी होगी साथ ही श्री साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी हमें जारी रखना होगा । कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी बनावल मॉडल हाई स्कूल के कोच मनीष तिवारी हीरा टांडिया का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में प्रचार केशव प्रसाद तिवारी एवं उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं का विशेष रूप से सहयोग रहा कार्यक्रम में वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता रस्सा काशी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा शील्ड एवं प्रमाण व नगद राशि देकर पुरस्कार किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम के पश्चात उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्तिक खयाम को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में देवेंद्र बर्मन चिंटू उसराठे कार्यक्रम की जानकारी आर पी कुशवाहा के द्वारा दी गई