सेवाजोहार (डिंडोरी):- नोडल अधिकारी वैधनाथ वासनिक डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 का चयन परीक्षा में अभ्यर्थियों को चयन कर जिलेवार भेजा गया है। जिसमें डिंडौरी जिले में 140 पद के अभ्यर्थियों को शनिवार 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे से मूल दस्तावेजों के साथ कलेक्ट्रेट आडिटोरियम हॉल में सत्यापन कार्य किया गया। 140 पद के अभ्यर्थियों में से 114 अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों को सत्यापन कार्य हेतु उपस्थित हुए, शेष 26 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
सभी अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य कराने हेतु जिले में पांच समिति गठित की गई। प्रथम समिति के नोडल पंकज नयन तिवारी प्रभारी तहसीलदार डिंडौरी द्वितीय समिति के नोडल अधिकारी शांति लाल बिश्नोई तहसीलदार बजाग, तृतीय समिति के नोडल अधिकारी पुष्पेन्द्र पन्द्रे तहसीलदार शहपुरा, चतुर्थ समिति के नोडल अधिकारी शशांक शेण्डे नायब तहसीलदार शाहपुर, पांचवी समिति के नोडल अधिकारी भरत सिंह बट्टे नायब तहसीलदार गाड़ासरई के साथ साथ जिला अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते आयुष अधिकारी, राधिका कुसरो महा उद्योग प्रबंधक, विवेक कुमार सोनी, राकेश चंदेल सहायक मत्स्य आदि अधिकारी की भी सत्यापन कार्य में सहयोग रहा है। जिनकी उपस्थिति में मूल दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया गया। जिला स्तरीय समिति के द्वारा अंतिम सत्यापन किया जाएगा जिसके अधिकारी कलेक्टर विकास मिश्रा व सहयोगी विमलेश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडौरी, डीएन हजारिया प्रभारी कोषालय अधिकारी होगें।
पटवारी भर्ती सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी वैधनाथ वासनिक के सहयोग हेतु रंजीत ठाकुर प्रबंधक लोक सेवा, दीपक साहू प्रबंधक ई-गर्वनेंस डिंडौरी के अधिकारी रहे।