सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में योजनाओं की प्रगति, समय-सीमा प्रकरण और विकास कार्यों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभाग एवं जनपदवार विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर अक्षय डिगरसे सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, महाप्रबंधक उद्योग राधिका कुशरो, श्वेता अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन परस्ते सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे एवं वीडिया कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, समस्त तहसीलदार, समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की प्रगति कम पाई गई, उन्हें चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के त्वरित एवं संतोषजनक निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कलेक्टर ने सभी विभाग अधिकारियों को कहा की जिन अधिकारी कर्मचारी के द्वारा सीएम हेल्पलाइन नॉट अटेंड करने पर संबंधित अधिकारी से 500 रूपये जुर्माना के रूप में झंडा दिवस के नाम से 500 का बैंक ड्राफ्ट जमा कराये गए।
कलेक्टर ने विकासखंड करंजिया के सहायक यंत्री आरईएस एवं सब इंजीनियर एवं पंचायत सचिव के द्वारा नवीन पंचायत भवन की गुणवत्ता में की गई लापरवाही सामने आने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने सभी निर्माण विभागों को निर्देशित किया है कि जिन विभागों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया है नवीन भवन में आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं पर्याप्त न होने पर उच्च अधिकारियो को बिना अवगत कराए हैण्डओवर न किया जाए। इसी के साथ जनजातीय कार्य विभाग जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की छात्रावास की दिवारों पर गोंडी चित्रकला स्थानीय चित्रकारों से पेंटिग की जाए।
कलेक्टर ने जिले के धान उर्पाजन केंद्र को सुचारू रूप से संचालन के लिए फूड अधिकारी नियमित रूप से धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे ताकि केन्द्र में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। धान उपार्जन केन्द्र 01 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक संचालित रहेंगे।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश हैं कि रबी की फसल में बोए जाने वाले बीजों को शासन से प्राप्त अनुदान बीज को छोटे, लघु, कृषकों को समय पर प्रदाय किया जाए। जिससे समय पर किसानों द्वारा रबी की फसल की बुआई की जा सके, और बीज चना, मसूर, सरसों, राई, गेंहू, मटर, अलसी आदि का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामूहिक शिविर के माध्यम से पात्र किसानों को वितरित की जाए और किसानों की आवश्यकता के अनुसार खाद डीएपी, यूरिया, फास्फेट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखे जाएं ताकि किसानों को समय पर उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए की प्राकृतिक सब्जी, स्वदेशी उत्पादन, ओर्गेनिक, समूह द्वारा उत्पाद का बजार प्रत्येक रविवार को अलग से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में लगाया जाए। जिससे स्थानीय उत्पादों को मार्केट प्राप्त होगा।
कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को जिले में अवैधानिक रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों पर छापेमार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ खनिज विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि उत्खनन, भण्डारण, अवैध परिवहन, अवैध उत्खनन, अवैध भंडारण एवं अवैधानिक रूप से संचालित क्रेशरों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने परिवहन विभाग अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं जिले में संचालित स्कूल बस, कार, डम्पर, चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन टेक्सी, टैम्पो, तूफान, यात्री बसों के आवश्यक दस्तावेज, फिटनेस, बीमा, रजिस्ट्रेशन, ड्रायविंग लायसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि जांच कर अवैध रूप से संचालित परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने श्रम विभाग के द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कोषालय अधिकारी को वेतन न निकालने के निर्देश दिए, जब तक कि लंबित प्रकरणों का निराकरण न हो सके। साथ ही साथ मनरेगा परियोजना अधिकारी को विकासखंड स्तर पर सामग्री के विरूद्ध शासन के निर्धारित मापदंड के अनुसार सामग्री का भौतिक सत्यापन कर ही सामग्री का भुगतान करवाएं। साथ ही पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नवीन सामुदायिक भवन, अटल सुशासन भवन, नवीन जनपद पंचायत भवन, ग्रेवल सडक निर्माण कार्य, अमृत सरोवर डग आउट पॉइंट, स्टॉप डेम आदि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाएं। इसी के साथ नगर परिषद डिंडौरी को सीएमओ प्रधानमंत्री आवास को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को छात्रवृत्ति और साइकिल की गुणवत्ता को देखते हुए छात्र-छात्राओं को साइकिल समय पर वितरित की जाए।
कलेक्टर ने धन धान्य कृषि योजना पर जोर देते हुए कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, आत्मा, उद्यानिकी, एनआरएलएम, कॉप्रेटिव, वाटरशेड, को आगामी छः वर्ष तक विभाग के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि आगामी वर्षों में प्रस्तावित योजनाओं से आम लोगों को लाभ प्राप्त हो सके।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को संयुक्त रूप से मिलकर एनआरसी पोषण पुर्नवास केन्द्रों में बच्चों की भर्ती शत प्रतिशत भर्ती करने एवं एनआरसी की व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों एवं बच्चों को लाभ प्राप्त हो सके।