सेवाजोहार (डिंडोरी):– मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया ने बताया की 24 फरवरी को जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम पंचायत चौरादादर का पोषक ग्राम सोनतीरथ में रेवा रैम्प जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सोनतीरथ के ग्रामीणजनों के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत चौरादादर सरपंच मालती पेन्द्रो, उपसरपंच एवं पंचगण क साथ-साथ क्षेत्रीय जनपद सदस्य मधुवन सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।
शासकीय अधिकारियों एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं समस्त विभाग की अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कैम्प में सर्व प्रथम खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की माध्यम से संचालित शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों की दी गई। साथ ही उपस्थित ग्रामीणो द्वारा जनसुनवाई में उठाई गई समस्याओं मौके पर निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणजनों से उनकी समस्यों के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त किये गये।
रेवा कैंप के दौरान पीएम जनमन आवास के 22 आवदेनों का निराकरण मौके पर कियागया, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने 8 आवेदन प्राप्त, किसान सम्मान निधि में 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसका निराकरण कर दिया गया है। इस प्रकार कुल 32 आवेदन प्राप्त 24 का निराकरण व 8 आवेदनों का शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया गया है।
इसी तरह कैंम्प में स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण का उपचार किया गया। जिसमें सिकिल सेल के 48, टी.बी. के 10 , बीपी के 25 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 5 पॉजीटिव, सुगर के 18 मरीजों को परीक्षण किया गया जिसमें से 9 मरीज पॉजीटिव एवं अन्य बीमारियों के 25 मरीजों का परीक्षण किया गया इस प्रकार कुल 126 लोगों का परीक्षण किया गया। इसी तरह आयुष विभाग के द्वारा 82 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गई एवं कृषि विभाग के द्वारा 15 लोगों को सब्जियों की किट प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों का वजन कराया गया जिसमें से 25 बच्चे सामान्य, 4 बच्चों का कम वजन पाया गया है।
सोनतीरथ करंजिया में रेवा कैंप के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा गाय, भैंस एवं अन्य पालतु पशुओं का मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया एवं आवश्यक दवाईयां भी प्रदान की गई। कैंप में विकासखंड स्तर के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।