सेवाजोहार (डिंडोरी):– विगत दिनों भोपाल से निवास मार्ग होते हुए डिंडोरी लौट रहे अधिवक्ता सम्यक् जैन की गाड़ी के पहिये उस समय थम गए जब तेज हवा के कारण शहपुरा डंपिंग यार्ड में पड़ा नगरीय क्षेत्र के कचड़ा उनकी गाड़ी की विंड शील्ड पर उड़कर आ गया ,सम्यक् ने भोपाल से लेकर डिंडोरी तक में बैठे अधिकारियों को समस्या को लेकर आगाह किया ।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल का हवाला देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” में लिखा की “हमारी चिंता सिर्फ इतनी है कि शाहपुरा, जिला डिंडोरी के निवासियों को स्वच्छ वातावरण मिले। अगर वे टैक्स दे रहे हैं तो उन्हें क्यों नहीं दिया जाना चाहिए? ऐसा लाभ सिर्फ इंदौर को ही क्यों मिलना चाहिए?
फिर क्या था, आयुक्त से लेकर जॉइंट डायरेक्टर ने शहपुरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी की क्लास लगा दी और चंद घंटों में पूरे डंप की सफ़ाई करवा दी। चूंकि सम्यक जैन एक जागरूक नागरिक होने के साथ साथ जिम्मेदार युवा अधिवक्ता है और जायज शिकायत को प्रॉपर तरीके से डिंडोरी से लेकर भोपाल बैठे अधिकारियों तक संज्ञान में लाया जिसके चलते हरकत में आया निकम्मा नगर परिषद शहपुरा सफाई अभियान में जुट गया। जरा सोचिए एक अधिवक्ता की शिकायत पर फौरी तौर पर कार्यवाही हुई है लेकिन रोजाना हजारों लोग उन मार्ग से गुजरते है लेकिन शिकायत किसी ने प्रॉपर तरीक़े से नहीं कि जिसके चलते नगर परिषद अपनी मनमानी करता रहा।
जागरूक बनिये सफाई अभियान में जुटिये।