सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर डिंडोरी के निर्देशन एवं जिला परियोजना समन्वयक एस एस ए डिंडोरी के मार्गदर्शन में जिले के विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता लाने एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्रेरित करने हेतु दिनांक 26.02.2024 को जिले के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की विकास खंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी विकासखंडों में सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे जिले के 52 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 104 विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। आगामी 03.03.2024 को कलेक्टर की उपस्थिति में विकासखंडों के 07 विजेता टीमों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।