मंडला से देवेंद्र यादव की रिपोर्ट
सेवाजोहार (मंडला):- – मंडला के खटिया वन परिक्षेत्र मे आज सुबह एक युवक पर हमला कर दिया दरअसल सारा मामला यह है की आमा टोला का युवक अपने दोस्त के साथ शौच करने लसरे टोला गया हुआ था उसी दौरान टाइगर ने एक युवक पर हमला कर दिया ..जिसे देख दूसरा युवक गाँव की ओर भागा और ग्रामीणों को सूचना दी जिसके चलते ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टाइगर को भगाया जिस की वजह से उस युवक की जान बच गई नहीं तो कोई बड़ी घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता था ।
ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई वन विभाग क अमला मौके पर पहुंचा और प्राथमिक उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मोचा लाया गया जहां से युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है ..
खटिया वन परिक्षेत्र के सहायक संचालक का कहना है की इसी वन परिक्षेत्र मे पहले भी टाइगर का मूवमेंट देखा गया है ..वहीं उन्होंने क़हा युवक की जो भी स्थिति उसके अनुसार जबलपुर भी ले जाया जा सकता है ।