सेवाजोहार (डिंडोरी):- वर्तमान भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में लिखकर किसानों से कहा था की जैसे ही बीजेपी की सरकार बनती है वैसे ही किसानों को 3100 सौ रूपय धान एवं 2700 रूपय गेहूँ की खरीदी करेगी । बीजेपी की सरकार तो मध्यप्रदेश में बन गई किन्तु किसानों को धान की कीमत 2183 रूपय दिया गया मतलब 917 रूपय घोषणापत्र के अनुसार कम दी गई है ।
इसलिए सरकार को उनकी घोषणापत्र की याद दिलाने के लिए भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है ।
और गारंटी की गारंटी पूरा हो इसका निवेदन किया है ।
इसी क्रम में जिला डिंडोरी ने भी समर्थन मूल्य के लिए ईमली कुटी डिंडोरी में संघ की बैठक आयोजित की और फिर वहा से पैदल रैली निकालकर जिला कलेक्टर परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है ।
साथ ही जिला में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का समय में निराकरण करने का निवेदन किये है जैसे जिन गांव में गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या होती है उनका सर्वे करके वैकल्पिक व्यवस्था की जावे जिससे गर्मी में पानी की समस्या न हो सके ।
इस कार्यक्रम में संघ के महाकौशल प्रान्त उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, उपाध्यक्ष खमोद चंदेल, जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द साहू,जिला सदस्य उदय सिंह,रतन सिंह,शहपुरा तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य,मीडिया प्रभारी बसंत उद्दे,नरेश साहू,जगदीश मरावी दादा,डिंडौरी तहसील अध्यक्ष एड हर्ष गुप्ता,फलेन्द्र चंदेल,हरि सिंह परस्ते, ब्रजेश, ओमकार, राममिलन, भोला,डॉक्टर देवेन्द्र सिंह मरकाम,नंदकिशोर, खुमान, भरत,अमृत,रमेश, केवल,लाल सिंह,बजाग तहसील अध्यक्ष अखिलेश पटेरिया, कोषाध्यक्ष सुभाष कुरचाम,अमर सिंह, मंगलू,प्रीतम आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।