बी पी एम एवं बी ए एम देती हैं मानसिक प्रताड़ना
डिंडोरी से वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा
सेवाजोहार (डिंडोरी):– जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में मची अंधेरगर्दी और मनमानी थमने का ना नही ले रही है।आलम यह है की एक के बाद एक ऐसे पत्र सामने आ रहे हैं जिसमे कहीं षड्यंत्र तो कहीं मानसिकता प्रताड़ना की बातें खुलकर सामने आ रही है,और आरोप भी यहां पदस्थ बी पी एम व बी ए एम पर ,लेकिन तमाम जानकारी के बावजूद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली और ना ही जिला प्रशासन ने इस विषय को अब तलक संज्ञान में लिया। ऐसे में जब खंड चिकित्सा अधिकारी के लेटर पैड का दुरुपयोग सामने आया तो उन्होंने पत्र क्रमांक /सी एच सी/2023 -24/131 समनापुर,दिनांक 04/03/2024 के माध्यम से प्रभारी संचालक ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एन एच एम भोपाल को बी पी एम व बी ए एम की कार्यशैली से प्रताड़ित किए जाने का पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है।
लगातार किया जा रहा प्रताड़ित : डॉक्टर जयश्री मरावी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर ने प्रेषित किए गए पत्र में स्पष्ट तौर पर इस बात का जिक्र किया है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में पदस्थ बी पी एम व बी ए एम द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।और उनकी गैर मौजूदगी में उनके शासकीय गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाता है,इसके साथ ही उनके पद मुद्रा पत्र पर उनकी ही शिकायत लिखकर वरिष्ट अधिकारियों को प्रेषित किया जाता है,और अनुमति लिए बगैर ही अनेकों कार्य इनके द्वारा संस्था में करा दिए जाते हैं,एवं फिर उक्त कार्यों के भुगतान के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता है।पत्र के माध्यम से खंड चिकित्सा अधिकारी ने इन दोनो ही शासकीय कर्मियों को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की बात का समावेश भी किया है।जिसकी एक – एक प्रतिलिपि कलेक्टर डिंडोरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी को भी कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।