दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- फग्गनसिंह कुलस्ते वर्तमान में मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री है,जो विधानसभा चुनाव 2023 में निवास से हार गए थे बावजूद इसके पार्टी आलाकमान ने कुलस्ते की जमीनी मेहनत और मजबूत पकड़ के चलते मंडला लोकसभा से अपना पुनः प्रत्याशी बनाया हैं जबकि इस बार कई दावेदार भाजपा से ऐसे थे जिनका फीडबैक दिल्ली तक पहुँचा था। लेकिन इस बार भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कोई रिस्क आदिवासी लोकसभा सीटों में नहीं लेना चाहता हैं। यही कारण है कि तमाम सर्वे रिपोर्ट के बाद भी फग्गनसिंह कुलस्ते को दावेदार बनाया हैं।
बीते दिनों फग्गनसिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित #बागेश्वर_धाम पहुँच कर कथावाचक व बागेश्वर धाम के संस्थापक तथा सनातन धर्म संस्कृति के प्रचारक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये। माना जा रहा है कि फग्गनसिंह कुलस्ते इस बार लंबी लीड से जीतने के लिए भरपूर मेहनत और नया युवा नेटवर्क तैयार कर रहे है जिनका लाभ मंडला लोकसभा की आठ विधानसभा सीटों में मिलेगा यही नहीं डिंडोरी में भी जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का बड़ा हिस्सा से कांग्रेस के पाले में था उसे भाजपा ने लाने में कामयाब हुए है।
बहरहाल यह तो लोकसभा चुनाव की शुरुआत हैं आगे राजनीति का ऊट किस करवट बैठेगा देखना लाजमी होगा ।