सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभागार में किया गया। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों व सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री जनमन योजना आदि की समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने चुनाव के संबंध में सभी विभागों को निर्देश दिए है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों का नाम उनके कार्यक्षेत्र में होना जरुरी है। किसी भी कर्मचारी को पोस्टल मत देने की अनुमति नहीं है इसलिए सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए है कि अपने अपने विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों के नाम अपने कार्यक्षेत्र के संसदीय क्षेत्र में जुड़वा लें। बैठक के तहत जानकारी दी गई कि काउंटिंग और अन्य समस्त निर्वाचन कार्य शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में होगी। वहीं नॉमिनेशन प्रक्रिया मंडला जिले में होगी।
बैठक में बताया गया कि मतदान केंद्रों का नाम स्पष्ट और त्रुटिरहित रूप से लिखा जाए। जिसके लिए मतदान केन्द्रों की दीवारों या फलैक्स का प्रयोग करें] जिससे कोई दुविधा न हो। चुनाव के निर्देशों के अतिरिक्त बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शेष ओला प्रभावित राशि भुगतान करने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करने का आदेश दिया। बैठक में नवागत सयुंक्त कलेक्टर श्री अनुराग सिंह का परिचय जिले के अन्य अधिकारियों से कराया गया। अनुराग सिंह को एसडीएम शहपुरा का प्रभार दिया गया है।