सेवाजोहार (डेस्क) :- मैहर में माँ शारदा के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ,माँ शारदा का पूजन-अर्चन कर मेरे मण्डला लोकसभा एवं डिंडोरी विधानसभा सहित प्रदेश के परिवारजनों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि व आरोग्यता की प्रार्थना की… माँ शारदे सभी का कल्याण करें सोशल मीडिया में पोस्ट कर लोकसभा मंडला प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ने अपना चुनावी प्रचार का आगाज किया।

इसके बाद ओमकार सिंह मरकाम बाय कार जबलपुर होते हुए मंडला जिला के लिए रवाना हुए जहाँ कांग्रेस पार्टी के मण्डला संसदीय क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने के उपरांत प्रथम संसदीय क्षेत्र आगमन पर बीजाडांडी में स्थानीय जन द्वारा भव्य स्वागत किया गया,इस दौरान आयोजित कार्यकर्ता,पदाधिकारी सम्मेलन में सम्मलित होकर सभी का ओमकार सिंह ने आभार व्यक्त किया फिर नारायणगंज में स्थानीय जन द्वारा भव्य स्वागत किया गया , ओमकार ने कहा कि ये उमंग, ये उत्साह, ये स्नेह और ये विश्वास यही मेरी पूंजी है, यही मेरा ताकत है। अपने काफिले के साथ ओमकार मरकाम मण्डला जिला मुख्यालय में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं स्थानीय जनों एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किए जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान निवास विधायक चैनसिंह वरकड़े,पूर्व विधायक डॉ अशोक मर्सकोले,मंडला कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारीअभिनव चौरसिया सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। 2014 में लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला 2024 के चुनाव में लेकर कांग्रेस हिसाब बराबर करने के पूरे इरादे में दिखाई दे रही है।