मंडला से नीलम यादव
सेवाजोहार (मंडला) :– मंडला लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र और राज्य के वरिष्ठ नेता मंडला लोकसभा मे शिरकत करने लगे है,जिसके चलते आज केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और वहीं कॉंग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम मंडला पहुंचे ,मुद्दा कांग्रेस से बी जे पी शामिल होने वरिष्ट नेताओं का था जिस पर विजयवर्गीय ने क़हा कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं है लड़ने के लिये ..वहीं ओमकार मरकाम ने बोला दूसरे दलों के ऊपर दबाव बनाकर शामिल कर रही बी जे पी ।
कैलाश विजयवर्गीय का आगमन हुआ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया .प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजयवर्गीय ने बोला संगठन के बिना सत्ता संभव नहीं है , उन्होंने क़हा बूथों से ही भाजपा को मजबूती मिलेगी, उन्होंने क़हा कॉंग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं है ,कॉंग्रेस छोड़कर बी जे पी आये हमें चुनाव लड़ना है वहीं आने वाले समय मे कॉंग्रेस से भाजपा मे शामिल होने वाले योग्य प्रत्याशी पर चुप्पी साधी !
लोकसभा टिकट मिलने के बाद पहली बार आये ओमकार मरकाम भी जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ..उन्होंने विजयवर्गीय के द्वारा कहे गये बयान कॉंग्रेस छोड़कर बी जे पी मे शामिल होने पर क़हा की जो वो बोल रहे वहीं उनकी पार्टी कर रही ..क्या बी जे पी के पास ऐसा कार्यकर्ता नहीं या योग्य प्रत्याशी नहीं जो भाजपा मे शामिल कर रहे, भाजपा को आत्म चिंतन की जरूरत है प्रत्याशियों की कमी होंगी इस वजह से दबाव बनाकर भाजपा दूसरे दलों को शामिल कर रही ।