लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्ट्रट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन और अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह की उपस्थिति में मास्टर ट्रैनरों की प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने पीठसीन और मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रायोगिक प्रशिक्षण पर बल दिया जाये। प्रशिक्षुओं को उनके दायित्व उचित रूप से बताये जाये।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्य का लोड नहीं लेना है और आपसी सहयोग से चुनाव कार्य संपन्न करवाना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में डिंडोरी जिले में 83% मतदान हुआ था। इसको बढ़ाते हुए लोकसभा चुनाव में 85%प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य जिले के लिए रखा है। जिसे प्राप्त करने के लिए सभी को आपसी सहयोग बढ़ाते हुए कार्य करना है।
मास्टर ट्रैनरों को प्रशिक्षण चंद्रविजय कॉलेज के प्रोफेसर जगतराम झरिया, उत्कृष्ट स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक रजनीकांत शुक्ला, और चंद्रविजय कॉलेज के सहप्राध्यापक पी सी उइके ने प्रदान किया।
प्रशिक्षण में पीठसीन और मतदान अधिकारियों के दायित्वओं के बारे में प्रशिक्षण 4 भागों में विभाजित कर दिया गया। जिनमें मतदान सामग्री प्राप्त करते समय, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन और मतदान की समाप्ति पर दायित्वओं को बताया गया।
प्रशिक्षण में मतदान केंद्र, अमिट स्याही, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन VVPAT की तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया है।