दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (मंडला):- कलयुग के दौर में वीर बजरंगी की प्रतिमा से एकाएक पसीना निकलने की जानकारी जैसे ही पुजारी और आसपास के लोगों को लगी तो चर्चाएं तमाम तरह की होने लगी। सुनी सुनाई बातों पर जब लोगों को भरोसा नहीं हुआ तो मंदिर जाकर खुली आँखों से जो नज़ारा बजरंग की प्रतिमा की देखी तो लोगों की आँखे फटी की फटी रह गई।
राम भक्त हनुमान ही है जिन्हें कई नामों से भक्त श्रद्धालु उन्हें जानते हैं।संकट मोचन, पवनसुत,वीर बजरंगी,हनुमानजी,केशरी नंदन,रामदुलारे और भी नाम है जो कलयुग में भक्तों के मुख में बसा है। हनुमान जी की प्रतिमा से लगातार पसीना पानी की तरह बह रहा है जो रिसते हुए उनके चेहरे से होकर गले तक पहुँच रहा है। ये नज़ारा देखने भक्तों का जहाँ ताता लग गया मंदिर के बाहर तो वही भजन कीर्तन का दौर की शुरुआत हो रही है।
हम बात कर रहे है मप्र के मंडला नगर के महात्मा गांधी वार्ड की जहाँ चूरामन घाट जाने वाले मार्ग पर स्थित हनुमानजी का पुराना मंदिर है। इस मंदिर में हनुमानजी प्रतिमा स्थापित है जिसमे बीते दिनों से पसीना पानी की तरह बहने की अफवाहें फैली लोगो को जब बातें भरोसे लायक समझ नही आई तो वे लोग देखने हनुमान मंदिर पहुँचने लगे जो अब कौतूहल का विषय बना हुआ है और हनुमान जी की प्रतिमा की फ़ोटो व वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रही है। फ़ोटो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि प्रतिमा से पानी की बूंदे चेहरे पर दिखाई दे रही है और जो चोला हनुमानजी को चढ़ाया गया था वह भी भींग रहा है।
अब यह कोई चमत्कार है या वजह और कुछ आने वाले दिनों में सामने आएगा ,लेकिन भजन कीर्तन ,पूजा पाठ का दौर जारी है।