सेवाजोहार (डिंडोरी):– मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने के जानकारी के साथ अलर्ट किया था। जिसके बाद डिंडोरी जिले में बीते दो दिनों से तेज बारिश के साथ गिर रहे ओलों से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।
जिला कलेक्टर विकास मिश्रा रविवार को हुई बारिश और ओला वृष्टि के बाद सोमवार की सुबह ही ग्राम पंचायत नारायनडीह अन्तर्गत ग्राम बासी देवरी, टिकरी पिपरी और नारायनडीह में ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ओलावृष्टि की स्पेशल गिरदावरी कराने और किसानों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए है।

वही डिंडोरी जिले में सोमवार की दोपहर हुई बारिश और ओलावृष्टि से बजाग ,मेहदवानी,करंजिया,डिंडोरी,सहित अन्य ब्लाकों में किसानों के लिए तबाही से कम न थी। कई ग्राम पंचायतो की सड़कों व खेतो में जमकर हुई ओलावृष्टि से सफेद चादर की तरह ढकी दिखाई दी। ओलावृष्टि का नजारा देख ऐसे किसानों की आँखों मे आँसू तक आ गए जिन्होंने खेतो में लगाई गई दलहनी फसलों को अपनी आँखों से बर्बाद होते देखा है।