कलेक्टर ने किया जिला कंपलेंट सेल एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण
सेवाजोहार (मंडला) :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत स्थापित जिला कंपलेंट सेल एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंिने सी-विजिल, एनजीआरएस पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकपोस्टों में की जा रही कार्यवाही का भी सीसीटीव्ही के माध्यम से अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।
20 मार्च से शुरू होगी नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 20 मार्च 2024 से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए कार्यालय कलेक्टर परिसर स्थित न्यायालय कलेक्टर मंडला के कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी सहित कुल 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 है। 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल 2024 को मतदान तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी।
व्यय लेखा टीम का प्रशिक्षण संपन्न
मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत व्यय लेखा टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र की लेखा टीम परस्पर समन्वय से कार्य करें। एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों पर भी नजर रखते हुए नियमानुसार संबंधितों के व्यय खाते में राशि जोड़ने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा पेड न्यूज पाए जाने पर उसका भी व्यय संबंधित अभ्यर्थी के खाते में जोड़ें। कलेक्टर ने रेट निर्धारण, सूचनाओं के आदान प्रदान सहित अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण में मंडला संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र की व्यय लेखा टीम सम्मिलित हुई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर एलएस जगेत, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहित संबंधित उपस्थित रहे।