Monday, December 1, 2025

रानी अवंती बाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव

सभा स्थल पर कांग्रेसी नेता भाजपा पार्टी में हुए शामिल

सेवाजोहार (डिंडोरी) :-  जिला के शाहपुर के पास स्थित बालपुर मै रानी अवंतीबाई के शहीद स्थल पर मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ,मंडला लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री संपत्तियों उईके मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लोधी समाज के प्रदेष अध्यक्ष जालम सिंह पटेल लोधी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री कोक सिंह नरवरिया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश के महामंत्री पंकज सिंह तेकाम लोकसभा के संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रानी अवंती बाई के स्मारक पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

इसके पश्चात शहीद स्थल बालपुर में आमसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री संपत्ति उईके ने रानी को याद करते हुए उनके बारे में विस्तार से चर्चा की मंडला लोकसभा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने रानी अवंती बाई रानी दुर्गावती सहित वीरांगनाओं को याद करते हुए उनको अपने श्रद्धांजलि अर्पित कर रानी अवंती बाई को नमन किया और शंकर शाह रघुनाथ शाह को याद किया। रानी अवंती बाई ने प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्रामी के रूप में भाग लेकर इस अंग्रेजों का सामना किया और भारत भूमि के लिए अपनी जान निछावर कर दी, प्रहलाद सिंह पटेल ने रानी के जीवन परिचय के बारे में बताया और कहां की रानी लोधी समाज की थी लेकिन उनकी विरासत को आदिवासियों ने संभाल कर रखा और आदिवासियों ने रानी का साथ दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रानी अवंती बाई को श्रद्धांजलि अर्पित कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो शहीदों को नमन करती है शहीदों को याद करती है एक कांग्रेस की सरकार थी जब शहीदों को याद नहीं किया जाता रहा लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी शहीदों को याद किया रानी अवंती बाई का जो शहीद स्मारक बना हुआ है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाया है चाहे हम रानी अवंती बाई की बात कहें ,रानी दुर्गावती की बात कहें या रानी लक्ष्मीबाई की बात करें या शंकर शाह रघुनाथ शाह की भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी बलिदानियों को सम्मान दिया और उनके सम्मान व याद में स्मारक बनाए हैं साथ ही केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार एवं मध्य प्रदेश में हमारी भाजपा की डबल इंजन की सरकार के साथ प्रदेश विकास कर रहा है मैं आज आप लोगों के बीच में आया हूं आपको ध्यान होगा कि मैं डिंडोरी का प्रभारी मंत्री था और आज मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं मुझे डिंडोरी से बहुत लगाव है साथ ही कहा कि हमारे लोकसभा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते बहुत ही सीधे-साधे सरल स्वभाव के नेता हैं और पार्टी ने टिकट देकर एक बार फिर कुलस्ते जी पर विश्वास जताया है मैं आप लोगों से यह कहने आया हूं जताने आया हूं कि आपको पुनः कमल को खिलाना है और भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना है एक बार फिर मोदी सरकार जय श्री राम के नारे लगाते हुए फिर भाजपा फिर सरकार की बात कही और यह भी कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करके बताती है उन्होंने श्री राम मंदिर के बारे में चर्चा की उज्जैन में महाकाल लोग निर्माण की बात कही भारत को एक शक्तिशाली समृद्धि शाली राष्ट्र बताते हुए विकास की बात कही कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली : – सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष रेवा शंकर पांडे कांग्रेस के महामंत्री डिंपल दीक्षित , भीम अवधिया लक्ष्मी तिवारी आलोक शर्मा सहित बहुत से कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की ।

कार्यक्रम में मंच का संचालन भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर एवं आभार भारतीय जनता पार्टी महामंत्री ज्ञान दीप त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिंडोरी जिले के प्रभारी गिरीश द्विवेदी जी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाशचंद जैन अशोक अवधीया बसंत गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय साहू महामंत्री जय सिंह मरावी विधानसभा संयोजक सुरेंद्र दुबे जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी कोषाध्यक्ष स्कंद चौकसे सोशल मीडिया के जिला संयोजक पवन शर्मा जिला मीडिया सह प्रभारी आशीष व्यास कार्यालय मंत्री पुनीत जैन जिला मंत्री कीर्ति गुप्ता पूर्व विधायक डीसी ओरेटी आईआईटी की जिला संयोजक राहुल पांडे प्रीति बाजपेई सुनीता अशोक सरस सोशल मीडिया सहसंयोजक अविनाश सिंह मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर राजकुमार मोगरे सुशील राय राजेश्वर साहू घनश्याम कुशवाहा कृष्ण कुमार मिश्रा वीरेन्द्र साहू महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नरबदिया मरकाम राकेश परस्ते शहर सैकड़ो कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे।

बहरहाल भाजपा ने वीरांगना रानी अवंती बाई के बहाने लोकसभा चुनाव में लोधी समाज के वोट व आसपास के गाँव के वोटरों को साधने का कार्यक्रम के जरिये पूरा प्रयास किया है,अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि मतदान के दिन मतदाताओ का रुख किस तरफ होंगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे