मंडला से नीलम यादव
सेवाजोहार (मंडला): – भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन और नामांकन रैली मे शामिल होने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा मंडला पहुंचे ।उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस दौरान रपटा घाट पहुंचकर बीड़ी शर्मा और मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की फिर रानी दुर्गावती की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। इसके बाद काफिला सीएम का काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए निकल गया। जहा सीएम मोहन यादव ने क़हा मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव पूरी की पूरी सीट भाजपा की होंगी । जन सभा के पहले उन्होंने आदिवासी संस्कृति के वाद्य यंत्र मांदर बजाया वहीं मांदर को बी डी शर्मा भी बजाते नजर आये । वे निशाद भवन मेदान में जन सभा को संबोधित करने के बाद वे रोड सो मे शामिल होकर फग्गन सिंह कुलस्ते के नामांकन के लिये कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क़हा की कुलस्ते के नामांकन मे शामिल होकर खुशी हुई मंडला लोकसभा समेत पूरे प्रदेश मे सभी सीटें आने का दावा किया है ,उन्होंने क़हा मोदी जी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के जनता अब एक जुट हो गई है ।
वीडियो लिंक :-
वे नवादा भवन मेदान में जन सभा को संबोधित करने के बाद वे रोड सो मे शामिल होकर फग्गन सिंह कुलस्ते के नामांकन के लिए नामांकन और नामांकन की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कुलस्ते के नामांकन में खुशी हुई मंडला शामिल है, जिसमें पूरे प्रदेश में सभी शामिल होने का दावा किया गया है, उन्होंने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने की जनता के लिए एक घोषणा की गई है।
बहरहाल तय जनता करेगी की किसके सिर पर सांसद का ताज होगा,वही अब आने वाले दिनों में कांग्रेस की नामांकन रैली में भी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा।