सेवाजोहार (मंडला) :लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, 23 मार्च 2024 को दोपहर 4:00 बजे पुलिस फ्लैग मार्च शहर की में रोड होते हुए पूरे शहर में लगभग 7 किलोमीटर पदयात्रा की ।
पुलिस फ्लेक्स मार्च कलेक्ट्रट प्रांगण से डिंडोरी के में रोड से होते हुए भारत माता चौक से कस्तूरबा कन्याशाला मस्जिद मोहल्ला सब्जी मंडी बस स्टैंड अवंती बाई चौराहा सुखार से स्वीकार मस्जिद मोहल्ला कॉलेज तिराहे होते हुए बायपास रोड से पुरानी डिंडोरी बस स्टैंड से अमरकंटक पुरानी डिंडोरी होते हुए कलेक्ट्रेट प्रांगण में समापन हुआ।
पुलिस फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे एसडीएम डिंडोरी देवांगन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी डिंडोरी के के त्रिपाठी, यातायात प्रभारी सुभाष मरावी , सूबेदार अभिनव राव , कुंवर सिंह प्रभारी ,पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस जवान जिला पुलिस बल एस ए एफ के जवान उपस्थित रहे।