सेवाजोहार (मंडला):- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 26 मार्च को मण्डला संसदीय क्षेत्र के लिए 9 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। बहुजन समाज पार्टी से इन्दर सिंह उइके, निर्दलीय से देवसिंह, घूरसिंह सल्लाम, राकेश ठाकुर एवं डॉ. भावसिंह तेकाम, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) से सुखदेव सिंह कुशराम तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से ओंकार, भारतीय जनता पार्टी से फग्गनसिंह कुलस्ते तथा स्मार्ट इंडियंस पार्टी से रामकुमार इनवाती द्वारा नामांकन भरा गया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 नियत हैं।