Monday, December 1, 2025

हाउस वोटिंग के तहत डिंडोरी ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

सेवाजोहार (डिंडोरी): फार्म 12 डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने दो दिवसीय हाउस वोटिंग का प्रथम चरण आज संपन्न हुआ।

डिंडोरी जिले में दिव्यांग एवं 85  वर्ष से अधिक आयु के ऐसे मतदाता जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी थी। उन मतदाताओं को हाउस वोटिंग की सुविधा प्रदान की गयी।इन मतदाताओं को घर से मतदान कराने 6 अप्रैल और 7 अप्रैल में मतदान कराया गया।
डिंडोरी विधानसभा सभा क्षेत्र के तहत ऐसे मतदाताओं की कुल संख्या 195 है, जिनमें से 85 से अधिक आयु के मतदाता 122 और दिव्यांगजन  मतदाता 73 है। डिंडोरी एसडीएम और एआरओ श्री रामबाबू देवांगन ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि हाउस वोटिंग के तहत 189 मतदाताओं ने मतदान अधिकार का उपयोग किया। अन्य 6 पात्र मतदाताओं में से 2 मतदाता की मृत्यु हो गयी है एवं 4 मतदाता अनुपस्थित रहे।

वहीं शहपुरा विधानसभा के तहत हाउस वोटिंग के लिए 191 मतदाता पात्र है, जिनमें से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की कुल संख्या 49 और दिव्यांगजन मतदाता की कुल संख्या 142 है।
शहपुरा विधानसभा की हाउस वोटिंग की जानकारी देते हुए एसडीएम और एआरओ  अनुराग सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हाउस वोटिंग के तहत शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 185 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 85 से अधिक आयु के मतदाता 140 और दिव्यांगजन मतदाता 45 ने मतदान किया। अन्य 6 मतदाताओं में से 3 मतदाता की मृत्यु हो गयी है, और 3 मतदाता अनुपस्थित रहे।

हाउस वोटिंग के दौरान मतदाताओं को मतदान दलों के रूट चार्ट, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे