मंडला से नीलम यादव
सेवाजोहार(मंडला):- कान्हा नेशनल पार्क से लगातार बारासिंघा का स्थानांतरण जारी है वहीं अब गौर का स्थानातंरण भी जारी है जिसके चलते 6 गौर का स्थानांतरण संजय नेशनल पार्क किया गया जिसमें 4 मादा और 2 नर का स्थानांतरण कान्हा प्रबंधन की टीम अधिकारी ,कर्मचारियों और डॉक्टर्स की उपस्थिति मे किया गया ..आगे भी अन्य पार्कों मे गौर को भेजा जाएगा .. गौर को अन्य पार्कों मे भेजने का उददेश् वंश वृद्धि को बढ़ाना है