सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन वर्ष 2024 के दौरान जिले में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संधारण के लिए पुलिस एक्ट की धारा 17,18 के तहत 55 वनरक्षकों को वनमण्डलाधिकारी सामान्य एवं उत्पादन वनमण्डल डिण्डौरी से सहमति प्राप्त होने के बाद पुलिस एक्ट की धारा 17,18 में निहित प्रावधानों के तहत पुलिस अधीक्षक, डिण्डौरी द्वारा पूर्व प्रस्तावित सूची में से शेष 55 वनरक्षकों को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 प्रक्रिया सम्पन्न होने तक जिले में कानून, शांति, सुरक्षा व्यवस्था के संधारण हेतु पुलिस अधिकारी के कर्तव्य निर्वहन हेतु विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जाने के आदेश जारी किये है।
इससे पूर्व जिले के विधानसभा क्षेत्र कं. 103 शहपुरा में 336 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र कं. 104 डिण्डोरी में 319 मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के लिए 466 ग्राम कोटवार 55 वनरक्षक एवं 1941 अतिथि शिक्षकों की सूची भेजते हुए उन्हें विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने प्रस्ताव किया था, जिस आधार पर 466 ग्राम कोटवार एवं 1940 अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने जारी कर दिए थे।