सेवाजोहार (डिंडोरी): ओमकार मरकाम के गढ़ डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के बैगा चक से जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है उसे देख जरूर कांग्रेस और ओमकार सिंह मरकाम चिंता में पड़ जायेगे। चार बार के विधायक और लोकसभा मंडला के कांग्रेस प्रत्याशी के अभेद किले में भाजपा ने सेंधमारी के लिए ओमकार मरकाम से विधानसभा चुनाव हारे जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते को फ्री हैंड छोड़ दिया है जो दिन रात बैगा जनजाति के बीच पहुँच रहे है। न सिर्फ पहुँच रहे है बल्कि प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में बैगा जनजाति के लोगो को उन्ही की भाषा मे बता और समझा रहे है । जो काम रुदेश परस्ते कर रहे है वह काम ओबीसी वर्ग या जनरल वर्ग के भाजपा नेता जमीनी इस्तर पर कभी नही कर पाए। अब लोकसभा चुनाव मंडला का परिणाम क्या होगा वह तो समय बताएगा पर रुदेश परस्ते की मेहनत का भाजपा को वोटबैंक में लाभ मिलेगा तस्वीर देख अनुमान तो यह लगाया जा सकता है जो कांग्रेस की चिंता बढ़ाने के लिए पर्याप्त है।
दरअसल इस लोकसभा चुनाव में मंडला लोकसभा सीट से भाजपा से प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते और कांग्रेस से ओमकार सिंह मरकाम चुनावी मैदान में जिनके बीच जोरदार टक्कर है। वही गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी महेश बट्टी की सक्रियता भी दोनो दलों को थोड़ा टेंशन में जरूर डाल सकती हैं । जिसके चलते आदिवासी वोटरों को साधने के लिए सभी दल एड़ी चोटी लगा रहे है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों के आने का दौर जारी हैं। लेकिन जो पार्टी आदिवासी बैगा वोटरों को साधने में कामयाब होगी वही लोकसभा की सीट हासिल कर पाएगी।