सेवाजोहार (डिंडोरी): लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान किया जाना है,जिसके लिए 18 अप्रैल को सुबह मतदान दलों को रवाना किया जाना है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मतदान दलों के परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन के लिए आई बसों की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देशित किया कि बसों में कोई भी तकनीकी खराबी आने पर उसे तुरंत ठीक करने की व्यवस्था हो। जिसके लिए गाड़ी मैकेनिक की पहुँच सुगम हो।
मतदान दलों को सामग्री के साथ बस, टैक्सी के माध्यम से रवाना किया जाएगा। प्रत्येक बस में जीपीएस लगाया गया है, जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।परिवहन के लिए बसें मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वापसी का कार्य करेंगी।
परिवहन के लिए आए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था केंद्रीय विद्यालय के मैदान में की गई है।