सेवाजोहार (डिंडोरी): लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा मंडला संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली डिंडोरी जिले के विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा एवं 104 डिंडोरी के मतदान दलो को सामग्री का वितरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशन में मॉकड्रिल का आयोजन शासकीय चंद्र विजय कॉलेज में किया गया। जिसके तहत कलेक्टर मिश्रा ने सामग्री वितरण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने EVM मशीन, स्ट्रांग रूम, मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए बनाये काउंटर, मतदान दलों के लिए पेयजल आदि व्यवस्था की जानकारी ली।
शासकीय चंद्रविजय कॉलेज में शहपुरा और डिंडोरी विधानसभा के लिए मतदान दलों की अलग अलग व्यवस्था की है। मतदान दलों को ड्यूटी चार्ट, सामग्री वितरण, मतदान केंद्रों तक रवानगी आदि की जानकारी दी गयी और सभी को 18 अप्रैल को सुबह शासकीय चंद्रविजय कॉलेज पहुंचने के निर्देश दिए।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि मतदान के बाद विधानसभा 103 शहपुरा एवं 104 डिंडोरी के लिए मतदान दलों की वापसी 19 अप्रैल को शासकीय चंद्रविजय कालेज में मतदान की समाप्ति के बाद होगी। इसके लिए विधानसभावार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में बेहतर कार्य करने के लिए ड्यूटी का विभाजन उचित रूप से किया गया है,जिससे कोई भी दुविधा ना हो।
कलेक्टर ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी ड्यूटी में संलग्न कर्मचारी और अधिकारी समय पर पहुंच कर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।