सेवाजोहार (डिंडोरी):– संचालनालय खेल और युवा कल्याण के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष-2024 का आयोजन जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में किया जाना है।
इसी तारतम्य में दिनांक 22 अप्रैल 2024 को कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में विमलेश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी, जगनाथ मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी, मोहम्मद अहमद खान जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डिण्डौरी, जिला शिक्षा अधिकारी रति सिंह सिन्द्राम, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संतोष शुक्ला आनंद मौर्य क्वालिटी कंट्रोलर, क्रिकेट संघ से दिलीप चक्रवर्ती, खेल विभाग से रोशन बाबू झारिया, राजकुमार धुर्वे, सभी प्रशिक्षक एवं विकासखण्ड युवा समन्वयक मौजद रहे। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद प्रशिक्षकों को जिला मुख्यालय में 04 खेलों का प्रशिक्षण संचालित करने के निर्देश दिए। जिसमें प्रशिक्षक कु. आरती सोंधिया को बास्केट बॉल, एथलेटिक्स, चेतराम अहिरवार को कबड्डी एवं व्हालीबॉल, युवा समन्वयक संतोषी यादव को हॉकी एवं जिला क्रिकेट संघ के प्रशिक्षक छत्रपाल मरकाम को क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में युवा समन्वयक उषा माकिनपुरी मेंहदवानी को कबड्डी एवं व्हालीबॉल, सुनीता धुर्वे समनापुर को कबड्डी एवं फुटबॉल, कैलाश रजक शहपुरा को कबड्डी एवं व्हालीबॉल, सुखना सिंह पन्द्राम बजाग को कबड्डी एवं व्हालीबॉल, लक्ष्मी बनावल करंजिया को कबड्डी एवं व्हालीबॉल एवं नारायण सिंह मरावी अमरपुर को कबड्डी एवं व्हालीबॉल खेलां के प्रशिक्षण संचालित करने के निर्देश दिये गये।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 01 से 30 मई 2024 तक संचालित किये जायें। शिविर का आयोजन सुबह 06:00 बजे से 08:00 बजे एवं शाम 05:00 से 07:00 बजे तक संचालित किये जायें। खेल प्रशिक्षण केन्द्रों को पंजीयन फार्म, बैनर, प्रमाण-पत्र एवं खेल सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में फास्टेड बॉक्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पेयजल की व्यवस्था शहरी में मुख्य नगर पालिका एवं ग्राम स्तर पर सरपंच, सचिव पंचायत के द्वारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जिससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चे खेलों के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।