सेवाजोहार (डिंडौरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं डीपीसी, एपीसी, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षक व शिक्षकों के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश में कक्षा 5वीं में डिण्डौरी जिला 98.50 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा एवं कक्षा आठवीं में जिला 94.79 प्रतिशत प्राप्त कर सातवें स्थान पर रहा। कक्षा 5वीं में कुल परीक्षार्थी 13506 में से 13393 उतीर्ण हुए। जिसमें से ए-प्लस एवं ए-ग्रेड प्राप्त करने वाले 4084 परीक्षार्थी हैं। इसी प्रकार कक्षा आठवीं में कुल परीक्षार्थी 125925 में से 12252 उत्तीर्ण हुए जिसमे से ए-प्लस एवं ए-ग्रेड प्राप्त करने वाले 4033 परीक्षार्थी है। विकासखण्डवार परीक्षा परिणाम में अमरपुर में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत कक्षा पांचवी में 98.91, कक्षा आठवीं में 98.13, बजाग में कक्षा पांचवीं में 97.92, कक्षा आठवीं में 92.45, डिंडौरी में कक्षा पांचवीं में 98.48, कक्षा आठवीं में 93.90, करंजिया में कक्षा पांचवीं में 99.32, कक्षा आठवीं में 96.05, मेंहदवानी में कक्षा पांचवी में 96.97, कक्षा आठवीं में 93.54, समनापुर में कक्षा पांचवीं में 98.73, कक्षा आठवीं में 94.23, शहपुरा में कक्षा पांचवीं में 99.58, कक्षा आठवीं में 96.12 प्रतिशत रहा।